Noida : जीएसटी की महिला असिस्टेंट कमिश्नर को गाली देने वाले इंस्पेक्टर से था परिवार भी परेशान, पहुंचा जेल

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | आरोपी अर्पित



Noida News : जीएसटी की महिला असिस्टेंट कमिश्नर को धमकी देने वाले जीएसटी इंस्पेक्टर पर पुलिस का शिकंजा कसा गया है। आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर के परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी था, उसकी हरकतों से परिवार वाले भी परेशान थे। जिसकी वजह से उसको नशा मुक्ति केंद्र भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन नशा मुक्ति केंद्र जाने से पहले ही इंस्पेक्टर ने जीएसटी की महिला असिस्टेंट कमिश्नर से बदतमीजी कर दी और जेल चला गया।

क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में तैनात महिला आईआरएस अधिकारी से बीते दिनों जीएसटी इंस्पेक्टर ने अभद्रता की थी। इस मामले में पीड़ित महिला असिस्टेंट कमिश्नर ने फेस-3 कोतवाली में आरोपी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस ने भेजा जेल
पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अर्पित ने उसको मैसेज पर गाली-गलौज की थी। इसके अलावा उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित जीएसटी विभाग की महिला असिस्टेंट कमिश्नर ने पुलिस को शिकायत देते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया था। इसके बाद पुलिस ने अर्पित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नशा मुक्ति केंद्र भेजने वाले थे परिजन
अर्पित के परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी था। उसकी हरकतों से परिवार वाले भी परेशान थे। पिछले कुछ दिनों के दौरान उसने काफी गंभीर काम किए थे। जिससे परेशान होकर अर्पित के परिवार वाले उसको बहुत जल्द नशा मुक्ति केंद्र में भेजने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उसने महिला असिस्टेंट कमिश्नर के साथ बदतमीजी कर दी और नशा मुक्ति केंद्र जाने से पहले जेल चला गया है।

अन्य खबरें