Noida News : नोएडा की सेक्टर-49 थाना पुलिस को ज्वैलरी और रुपयों से भरा बैग खोने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बैग की बरामदी के लिए प्रसास शुरू कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कैब चालक को ट्रैक किया और ज्वैलरी और रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया। बैग वापस पाकर परिवर ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
कैब में छूट गया था ज्वैलरी और रुपयों से भरा बैग
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी पत्नी के साथ गौर सिटी से कैब में सवार होकर नोएडा के सेक्टर-48 जा रहा था। इस दौरान वहां पहुंचने पर कैब से उतरते समय उनकी पत्नी का बैग छूट गया। बताया गया था कि बैग में कीमती ज्वैलरी और पैसे थे। मामले की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बैग की तलाश में जुट गई।
खोया बैग पाकर परिवार ने ली राहत की सांस
जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कैब चालक को ट्रैक किया। इसके बाद पुलिस ने कैब चालक की तलाश की और बैग को बरामद किया। बैग में सभी आभूषण और पैसे सही सलामत पाए गए। पुलिस ने बरामद बैग करने के बाद शिकायत करने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी के हवाले कर दिया। बैग को सकुशल प्राप्त करके परिवार ने नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी सराहना की। कहा कि पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने न केवल बैग बल्कि उसमें रखे मूल्यवान सामान को भी सुरक्षित वापस किया है। जिससे पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।