गौतमबुद्ध नगर: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 50 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, कानूनी कार्रवाई हुई

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | खुले में शराब पीते पकड़े गए



नोएडा पुलिस ने गुरुवार की देर रात जनपद में सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कठोर करवाई की। सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चला कर सेक्टर-39 और सेक्टर-49 थाना पुलिस ने 50 से ज्यादा व्यक्तियों को खुले में मदिरा सेवन करते हुए पकड़ा। चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नोएड पुलिस को शिकायत मिली थी कि शहर में कई अहम सार्वजनिक जगहों पर शाम होते ही खुले में लोग मदिरा सेवन शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया में भी लोगों ने इसकी शिकायत गौतमबुद्ध नगर पुलिस और नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से की थी। इसके बाद पुलिस ने शहर को साफ करने के लिए खास अभियान चलाया। 

गुरुवार की देर रात थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-49 पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर 50 से ज्यादा लोगों को खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़ा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कारवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। फिलहाल इन सभी लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर इनके विरूद्ध वैधानिक कारवाई की गई है।

अन्य खबरें