नोएडा में दिन निकलते ही एनकाउंटर : पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

नोएडा | 23 दिन पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में बदमाश



Noida News : नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस की शुक्रवार तड़के बाइक सवार दो बदमाशों से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के दूसरे साथी को भी काबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने रोकने का किया प्रयास तो बदमाशों ने की फायरिंग
सेन्ट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, शुक्रवार तड़के थाने की पुलिस टीम सीएनजी पम्प के पास सर्विस रोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रूकने का इशारा किया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रुके और पुलिस टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख मोटरसाइकिल सवारों ने  सर्विस रोड़ से फेस-2 की तरफ भागने का प्रयास किया। तभी सामने से पुलिस टीम को आता देखकर हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसलकर गिर गयी।  जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। 

बंद घरों में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अंगरैया जैथरा, थाना जैथरा, जिला एटा निवासी सुमित पुत्र प्रमोद सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी फरार होने का प्रयास करने लगा, मगर पुलिस टीम ने कांबिग करने के बाद उसके दूसरे साथी महमुदपुर, थाना हरदुआगंज, जिला अलीगढ़ निवासी विनोद पुत्र अमर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश नोएडा सहित एनसीआर में बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

अन्य खबरें