Google Image | कमिश्नरेट की 17 टीमें गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगी
मासूमों को बिछड़े माता-पिता से मिलाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने आज से ऑपरेशन मुस्कान-4 शुरू किया है। इसके तहत कमिश्नरेट की 17 टीमें गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगी और उनके परिजनों को सुपुर्द करेंगी। इससे पहले भी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर इस तरह का अभियान चलाया जा चुका है। इसके लिए टीमों ने पूरी योजना बनाई है। उसके मुताबिक चरणबद्ध तरीके से इसे पूरा किया जाएगा। इसमें एनजीओ, चाइल्ड लाइन और दूसरी स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
एक साल के मामलों की समीक्षा होगी
टीमें पिछले 1 साल के अंदर जनपद में दर्ज हुए बच्चों की गुमशुदगी के सभी मामलों की समीक्षा कर रही हैं। जिन मुकदमों में लापता बच्चे अब तक नहीं मिले हैं, उनको ढूंढने के अभियान में तेजी लाई जाएगी। यह मिशन 1 महीने तक चलेगा। एक पुलिस अफसर ने बताया कि इसके लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है। बच्चों की तलाश में टीमें उनके गृह जनपद भी जाएंगी। जहां से संभव हो सका, जानकारी जुटाई जाएगी और उन्हें ढूंढ कर परिजनों से मिलाया जाएगा।
शेल्टर होम के बच्चों की काउंसिलिंग होगी
इसके अलावा पुलिस जनपद में स्थित सभी शेल्टर होम का डाटा जुटाकर उनकी समीक्षा कर रही है। विगत 1 साल के दौरान जो भी बच्चे शेल्टर होम में आए हैं, उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उन्हें परिजनों से मिलाया जाएगा। ऐसे बच्चों को स्वजन से मिलवाना प्राथमिकता रहेगी। बच्चों का आंकड़ा इकट्ठा करने में एनजीओ, चाइल्ड लाइन और अन्य संस्थाओं की मदद ली गई। इसके बाद आज से अभियान शुरू हुआ है।
एक महीने चलेगा अभियान
इस पूरे मिशन की निगरानी अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कमिश्नर आलोक सिंह की अगुवाई में नोएडा पुलिस ने अपनों से बिछड़े मासूमों को उनके माता-पिता तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है। आज टीमों को अलग-अलग राज्यों और जिलों के लिए रवाना किया गया है। एक महीने बाद मिशन की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद इसे जारी रखने या रोकने पर फैसला लिया जाएगा।