भंगेल एलिवेटेड रोड से लाखों लोग परेशान : नोवरा ने उठाया मुद्दा, नोएडा विधायक पंकज सिंह से पूछे सवाल

नोएडा | 4 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोवरा ने उठाया मुद्दा



Noida News : नोएडा विधायक पंकज सिंह से नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने भंगेल से अग्घापुर तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे पड़ने वाले गांवों की समस्याओं पर चर्चा की और एक मांगपत्र सौंपा है।


हर महीने लाखों लोग होते हैं परेशान
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अवगत कराया कि एलिवेटेड रोड के नीचे की स्थिति अत्यंत दयनीय है। रोड पूरी तरह से टूट चुके हैं और उनकी मरम्मत की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि भंगेल, सलारपुर और बरोला की प्रमुख मार्केटों में पार्किंग की सुविधाओं का गंभीर अभाव है। उन्होंने सुझाव दिया कि एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग का प्रावधान किया जाए। जिससे न केवल नोएडा प्राधिकरण को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, बल्कि इन मार्केटों में ग्राहक भी वापस आएंगे।

पंकज सिंह ने दिया मदद का आश्वासन
भाजपा नेता अमित त्यागी ने भी बैठक में भाग लिया। उन्होंने भंगेल और सलारपुर गांव में जलभराव के साथ सीवर की समस्याओं को उठाया। उन्होंने इन समस्याओं को शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आरपी सिंह से फोन पर संपर्क किया और इन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पार्किंग जैसे मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष अजय चौहान और महासचिव पुनीत राणा भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें