नोएडा : शहर की इस महंगी सोसाइटी का बुरा हाल, शिकायत करने पर डोमेन हो जाता है ब्लॉक, निवासियों ने सुनाई परेशानियों की कहानी

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Paras Seasons



NOIDA : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट्स निवासी लगातार बिल्डर के झूठे वायदों से परेशान है। अब नोएडा में ही यही हाल होने लगा है। नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सेक्टर-168 की पारस सीजन्स हाउसिंग सोसाइटी का हाल बेहाल होता जा रहा है। इस हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट्स की कीमत काफी ज्यादा है। उसके बावजूद भी सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान है। 

पारस सीजन्स हाउसिंग सोसाइटी की निवासी वसुंधरा निगम का कहना है कि उन्होंने 2015 में इस सोसाइटी में फ्लैट लिया था। जिसकी कीमत उन्होंने 30 लाख रुपए चुकाई थी। लेकिन सोसाइटी में फ्लैट्स लेने के बाद से आज भी वही हालत है, जो 2015 में थी। सोसाइटी में मूलभूत सुविधा के नाम पर शून्य बटा शून्य है। 6 साल के भीतर सोसाइटी में और भी ज्यादा बुरा हाल हुआ है। 

वसुंधरा का कहना है कि सोसाइटी में अगर कहीं आग लग जाती है तो मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के पास आग बुझाने के लिए जरुरी उपकरण तो है, लकिन काम नहीं किया था। कुछ दिनों पहले सोसाइटी में स्थित टावर-6 के फ्लैट नंबर 304 में बाथरूम की छत गिर गई। जिसमें एक परिवार बाल बाल बचा है। इस मामले की शिकायत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और बिल्डर को की गई है। सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर जाता है।

एक अलग निवासी का कहना है कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की लापरवाही के कारण किसी दिन किसी व्यक्ति की मौत हो जाएगी। कुछ समय पहले सोसाइटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसकी वजह से पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया। सोसायटी के किसी भी फ्लैट में ना तो एमसीपी नहीं गिरी थी।



शिकायत करने पर डोमेन हो जाता है ब्लॉक
उनका कहना है कि सोसाइटी में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट अपनी दबंगई दिखाते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को या बिल्डर को कोई शिकायत वेबसाइट पर करते हैं तो उस निवासी का डोमेन वेबसाइट से ब्लॉक कर दिया जाता है। जिससे वो कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति और अपनी समस्या हो नहीं बता सकता है। 

सोसाइटी में निवासी सुरक्षित नहीं
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सोसाइटी में पानी सप्लाई करने वाले ने सोसाइटी में एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी। जिस दौरान सोसाइटी के एक निवासी ने बीच-बचाव किया था। इस कारण पानी सप्लाई करने वाले को सोसाइटी में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब कुछ समय पहले पानी सप्लाई करने वाले युवक ने सोसाइटी में घुसकर फ्लैट्स निवासी के साथ मारपीट करने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने किसी तरीके से मामले को शांत करवाया था।

अन्य खबरें