नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की मार : लोग घरों में हुए कैद, बाहर निकलने पर अटक रही सांसें

नोएडा | 12 घंटा पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में प्रदूषण की मार लगातार लोगों को झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है। प्रदूषण से बचने के लिए ऑनलाइन क्लास हो रही है। साथ ही सोसाइटी में आर्टिफिशियल रेन कराई गयी है।

नोएडा में प्रदूषण के कारण ऑनलाइन क्लास
प्रदूषण को देखते हुए नोएडा के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि स्कूल खुलने से हजारों की संख्या में बसें सड़कों पर उतरती हैं, इसके साथ ही प्रदूषिण हवा में बच्चों का घर से बाहर निकलना भी खतरनाक है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि अभी कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। इसके लिए उन्हें अगले आदेश का इंतजार करना है और पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रखनी है।

सोसाइटी के लोग खुद कर रहे आर्टिफिशियल रेन
नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सोसाइटी के लोग खुद कदम उठा रहे है। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैप-टाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया।

यूपी के प्रदूषित शहर

शहर          AQI
  1. गाजियाबाद    252
  2. नोएडा           278
  3. ग्रेटर नोएडा    265
  4. मुजफ्फरनगर  260
  5. मेरठ               259
  6. बागपत            229
  7. लखनऊ          243

प्रदूषित हवा के संपर्क में आ रहे लोग
AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के संपर्क में आ रहे हैं। बचाव के लिए ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें।

अन्य खबरें