बड़ी खबर : योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी पॉड टैक्सी

नोएडा | 9 महीना पहले | Pankaj Parashar

Tricity Today | Yogi Adityanath



Yamuna Authority : यमुना अथॉरिटी से अच्छी खबर है। पॉड टैक्सी के रूट को बड़ा किया जाएगा। अब योगी सरकार ने बदलाव लिया है। पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी संचालित की जानी थी लेकिन अब जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक पॉड टैक्सी चलेगी। दरअसल, बीते दिनों लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक हुई। उसी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है। इस बारे में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी है। इसके लिए पहले से ही ग्लोबल टेंडर यमुना विकास प्राधिकरण जारी कर चुका है। कोई भी कंपनी 10 अगस्त तक पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट बनाने के लिए आवेदन कर सकती है। उसके बाद 16 अगस्त को बिड खोली जाएगी। देश-विदेश की कंपनियां योगी आदित्यनाथ के इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर रही हैं।

प्रोजेक्ट को बनाने के लिए देश-दुनिया की कम्पनियां सामने आईं
जो कंपनियां पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट बनाना चाहती है, उन कंपनियों के लिए आवेदन एक जुलाई से खुले हुए है। अभी तक पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को बनने के लिए 11 कंपनियों ने आवेदन किया है। जिनमें पीआरटी यूके, एलएडंटी, सिस्टा फ्रांस, अल्टा पीआरटी, सीमेंस, टाटा, आईआरबी इंफ्राटेक्चर, इंटामिन ट्रांसपोर्टेशन, हुंडई कल्पतरू और इन्वेस्ट इंडिया कंपनी शामिल हैं।

पहले प्रोजेक्ट की लागत आती 641 करोड़ रुपए
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक अगर पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट बनता तो इसकी लागत करीब 641 करोड़ रुपए आती, लेकिन अब रूट की लंबाई बढ़ गई है। जिसकी वजह से लागत भी बढ़ जाएगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने यमुना प्राधिकरण से कहा है कि पूरी रिपोर्ट बनाकर लखनऊ भेजी जाए। जिस पर अब काम किया जाएगा। पहले रूट की लंबाई 14.6 किलोमीटर थी, लेकिन अब बढ़ गई है।

अन्य खबरें