Police recruitment Exam : गौतमबुद्ध नगर जिले के 18 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन कॉलेजों में होगा एग्जाम

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : पुलिस का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा के निरस्त होने के बाद फिर एक बार पर परीक्षा होने जा रही है। गौतमबुद्ध नगर जिले के 18 केंद्रों पर पांच दिन पुलिस भर्ती की परीक्षा (Police recruitment exam) आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। वहीं, पहली बार पुलिस की परीक्षा सरकारी और एडेड कॉलेज में कराई जाएगी। 

सीसीटीवी के जरिये होगी निगरानी 
फरवरी में पुलिस का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को बोर्ड ने निरस्त कर दिया था। अब परीक्षा दोबारा से कराई जा रही। जनपद में 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों को चयन कर लिया गया है। परीक्षा की तैयारी की जा रही। सीसीटीवी के जरिये कक्षा की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस भी तैनात रहेगी।

इन केंद्रों में होगा एग्जाम 
नवजीवन इंटर कॉलेज, श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, अमीचंद इंटर कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज, भवानी शंकर इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, आइटीआई बादलपुर, आइटीआई दादरी, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राजकीय इंटर कॉलेज, सेक्टर-12, राजकीय पीजी कॉलेज, नोएडा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, होशियापुर, जनता इंटर कॉलेज, कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुमारी मायावती महाविद्यालय, कुमारी मायावती राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज, मिहिर भोज इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

अन्य खबरें