Noida News : प्रो कबड्डी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 10वां सीजन का आगाज हो गया है। इस खेल को देश के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम (Noida Indoor Stadium) में भी 29 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच टीमें आपस में भिड़ेगी। इनडोर स्टेडियम का मेंटेनेंस डिपार्टमेंट तैयारी में जुट गया है। इस स्टेडियम में करीब 5 हजार दर्शक प्रो कबड्डी मैच को सीट पर बैठकर लाइव देख सकते हैं। इसमें करीब 600 वीआईपी और 300 वीवीआईपी श्रेणी की दर्शक दीर्घा भी शामिल हैं।
दर्शकों की जुटेगी खासी भीड़
यहां पर 11 मुकाबले खेले जाएंगे। 2 जनवरी को छोड़कर हर दिन डबल हेडर होगा। नोएडा में आखिरी मैच यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन के बीच 3 जनवरी को होगा। यूपी योद्धा टीम का मैच देखने के लिए अच्छी खासी दर्शकों की भीड़ जुटेगी। यहां हरियाणा और दिल्ली के दर्शक भी आएंगे। साथ पटना पाइरेट्स के दर्शक भी काफी संख्या में मैच देखने आ सकते हैं। इसके बाद पीकेएल का कारवां मुंबई जाएगा।
नोएडा में पीकेएल का पूरा शेड्यूल
29 दिसंबर को पटना पाइरेट्स बनाम हिरयाणा स्टीलर्स के बीच रात 8 बजे से मुकाबला
29 दिसंबर को यूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 9 बजे से मैच
30 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस बनाम यू मुम्बा के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला
30 दिसंबर को यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली के बीच रात 9 बजे से मैच
31 दिसंबर को गुजरात जायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला
31 दिसंबर को तमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 9 बजे से मैच
1 जनवरी को तेलुगु टाइटंस बनाम पुनेरी पलटन के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला
1 जनवरी को यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स के बीच रात 9 बजे से मैच
2 जनवरी को गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला
3 जनवरी को हरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच शाम 8 बजे से मैच
3 जनवरी को यूपी योद्धा बनाम पुनेरी पलटन के बीच रात 9 बजे से मुकाबला