Noida News : एसएफआई की मॉडल्स ने महिला दिवस पर दिखाया जादू, रैंप वॉक पर बिखेरा जलवा

नोएडा | 2 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | एसएफआई की मॉडल्स ने बिखेरा रैंप वॉक पर जलवा



Noida News : देश के प्रतिष्ठित फैशन संस्थानों में से एक सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट नोएडा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर वार्षिक स्नातक शो 'सत्यम ट्रिप्टिच 2024' का उत्कृष्ट आयोजन किया। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के रचनात्मक रूप से प्रतिभाशाली छात्रों ने वार्षिक ग्रेजुएशन डिजाइन शो 'सत्यम ट्रिप्टिच 2024' में भाग लिया। शो के निदेशक और कोरियोग्राफर अनुप बनर्जी के साथ क्रिएटिव डायरेक्टर शोमेन बनर्जी की कोरियोग्राफी ने उन रचनात्मक 23 कलेक्शंस में अद्भुत सुंदरता जोड़ दी, जो शो की आयोजक डॉ.वंदना जागलान, प्रिंसिपल सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट डॉ.नीतू मल्होत्रा उप-प्रिंसिपल और सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन में बनाए गए थे।


इन कलेक्शन को मिली सराहना
स्नेह सिंह, चेयरपर्सन एसजीआई, सचिव, सीए प्रदीप गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. वंदना जागलान, एसएफआई, वाइस प्रिंसिपल डॉ.नीतू मल्होत्रा ने स्नातक डिजाइनरों को संबोधित किया। इसके साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ऐतिहासिक और फैशन पीरियड्स और युगों से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक कलेक्शन को तालियों के साथ खूब सराहा गया।

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस अवसर पर अतिथि के रूप में आईएएस स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त किशन गंज बिहार, शशि नांगिया अध्यक्ष स्वाति एक्ज़िम, मुकेश शर्मा अध्यक्ष नोएडा हाट, किरण शर्मा, निदेशक आईटीई ग्रुप इंडिया, सोनिया जेटली एफडीसीआई फैशन डिजाइनर, रवि कुमार पासी अध्यक्ष हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, भारत सरकार, मीना धीर प्रबंध निदेशक टैफल्स बाइंग हाउस नोएडा, मनीष त्रिपाठी, तन्मया देवेदी फैशन डिजाइनर रामलला अयोध्या के डिजाइनर, राजेश्वरी त्यागराजन सामाजिक कार्यकर्ता, राजीव बंसल सीईओ सेलेस्टियल लाइफ स्टाइल, वर्षा अग्रवाल निदेशक श्रेयसा टेक्सटाइल्स, हिमेंद्र गुप्ता अध्यक्ष नीथोज़ परिधान और डिज़ाइन, अंजलि साहनी, किशन तिवारी, सपना तिवारी, डॉ. कपिल किशोर, शिवांगी किशोर अध्यक्ष वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट, अंजलि मोहता, साहिल चौधरी मनीष आहूजा, अंकित नागपाल, अनुभव अरोड़ा, पिंटू मिश्रा, कुणाल सूद, सोनिल जैन और कौशिक शील उपस्थित रहे।

अन्य खबरें