Noida News : स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 (SIH-2024) का आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों और विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि भारतीय युवा नवाचार के माध्यम से न केवल समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, बल्कि नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए युवा शक्ति को और सशक्त किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमों ने भाग लिया।
भारत के भविष्य को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम
कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 भारत के भविष्य को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल (NDRF) द्वारा दी गई समस्याओं का समाधान तकनीकी नवाचार से करने का कार्य छात्रों को सौंपा गया। इन चुनौतियों के समाधान में छात्रों ने न केवल अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का अवसर भी पाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और देश के समग्र विकास में योगदान करते हैं।
कुछ टीमों को मिला एक लाख रुपये का पुरस्कार
कार्यक्रम में 12 टीमों को विजेता घोषित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों जैसे ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, डिजास्टर मैनेजमेंट, स्मार्ट ऑटोमेशन, और रोबोटिक्स पर काम करने वाली टीमों को पुरस्कार दिए गए। इनमें से कुछ टीमों को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ी टीमों को पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ। गलगोटिया विश्वविद्यालय की डायरेक्टर आराधना गलगोटिया ने मंत्री का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न और गुलदस्ता भेंट किया। सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने कौशल को लगातार सुधारें और वैश्विक कल्याण के लिए नए अविष्कार करें।
यह लोग रहे मौजूद
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नवाचार प्रकोष्ठ की अधिकारी सेल्वारानी और गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा के मल्लिकार्जन बाबू, अमित ग्रोवर, पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-सेल्स, केल्टन टेक प्राइवेट लिमिटेड, नोडल सेंटर प्रमुख, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, उदयन मौर्य, पूर्व-शिक्षा मंत्रालय नवाचार प्रकोष्ठ एवं नोडल सेंटर प्रमुख और गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डा अवधेस कुमार, कुलसचिव डा नितिन गौड, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की नौडल ऑफ़िसर डा मीनाक्षी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।