Noida News : साल भर पढ़ाई कर अच्छे नंबरों के लिए मेहनत करने के बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का इंतजार होता है। बच्चों का अब ये इंतजार अब खत्म हो गया है। मतलब गर्मियों की छुट्टियां पड़ गयी हैं। दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में तापमान 40-47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई है। बढ़ते तापमान के बीच नोएडा के स्कूल भी गर्मी की छुट्टियों (Summer Holidays) के लिए बंद कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पड़ी छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को परिषदीय स्कूलों में करीब 1 महीने के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि सभी स्कूल 18 जून को खुलेंगे। समर वेकेशन 2024 के दौरान स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए होमवर्क भेजा जाएगा। यह आदेश सरकारी स्कूलों के लिए है। वहीं, उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में भी 20-25 मई, 2024 के बीच समर वेकेशन शुरू हो जाएगी।
कल से बंद होंगे सभी प्राइमरी स्कूल
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने मौसम को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों में 20 मई, 2024 से समर वेकेशन घोषित करने का नोटिस जारी किया है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में स्थित ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में फ्राइडे यानी 17 मई, 2024 को लास्ट वर्किंग डे था (Schools Closed in UP) अब ये सभी स्कूल करीब 40 दिन बाद खुलेंगे। कुछ स्कूल 18 जून के आस-पास खुल जाएंगे, कुछ जून के आखिरी हफ्ते में तो कुछ जुलाई के पहले हफ्ते में खुलेंगे।
दिल्ली में 51 दिन की छुट्टी
दिल्ली एनसीआर में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है (Delhi School Summer Vacation) दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन डेट घोषित की जा चुकी है। दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल भी समर वेकेशन शेड्यूल जारी कर चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई थीं. इन स्कूलों को 30 जून तक बंद रखा जाएगा। हालांकि, शिक्षकों को 28 और 29 जून को स्कूल आना होगा।