Noida News : मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर सेक्टर 18 में शहरवासी खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ब्रांडेड मिठाई की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। शहरवासी मिठाई खरीद कर गिफ्ट के तौर पर लोगों को भेंट कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक ग्राहक द्वारा प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से खरीदे गए लड्डू में मक्खियां दिखाई दे रही हैं। इस मामले में खाद्य विभाग की जांच पर भी सवाल खड़े हुए हैं। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स की गई है।
बीकानेर ने किया इनकार
शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए बताया कि सिल्वर टावर, डी ब्लॉक स्थित दुकान से खरीदे गए लड्डू में कीड़े और मक्खियां पाई गईं। उन्होंने इस घटना को अपनी धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन बताया है। पीड़ित ग्राहक के अनुसार, जब उन्होंने इस मामले को दुकान के कर्मचारियों के सामने उठाया तो उन्होंने मिठाई के अपने होने से ही इनकार कर दिया। ग्राहक का आरोप है कि दुकान के मैनेजर और वरिष्ठ मैनेजर द्वारा उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
सेहत के साथ खिलवाड़
उन्होंने बताया कि यह घटना विशेष रूप से चिंताजनक इसलिए है क्योंकि बीकानेरवाला उत्तर भारत में अपनी शुद्ध शाकाहारी मिठाइयों और स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है। दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर इस तरह की घटना ने न केवल ग्राहकों की सेहत पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि खाद्य गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला है। फूड डिपार्मेंट इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे।