नोएडा से बड़ी खबर : पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे बनेगा अंडरपास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को मिलेगी जाम से राहत

नोएडा | 4 घंटा पहले | Ashutosh Rai

AI Generated | Symbolic Image



Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए एक परियोजना को हरी झंडी दी है। पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे 710 मीटर लंबा अंडरपास बनाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है।

किसान चौक और मेरठ एक्सप्रेसवे के बीच ट्रैफिक रहेगा स्मूथ
इस परियोजना की अनुमानित लागत 82.50 करोड़ रुपये है, जिसे डिम्ट्स द्वारा विस्तृत रूप से तैयार किया गया है। वर्तमान में योजना का विस्तृत प्लान प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष विचाराधीन है। अंडरपास का प्राथमिक उद्देश्य किसान चौक और मेरठ एक्सप्रेसवे के बीच ट्रैफिक को सुचारू बनाना है। एफएनजी-फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद मार्ग पर निर्माणाधीन यह अंडरपास छिजारसी क्षेत्र में भविष्य की ट्रैफिक चुनौतियों का समाधान करेगा। इससे लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आसानी से जा सकेंगे। अंडरपास के बनने से सिग्नेचर ब्रिज से किसान चौक जाने का रास्ता भी बेहतर हो जाएगा।

भविष्य में होने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए प्लान तैयार
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में एनएफजी के अपूर्ण होने के कारण गोल चक्कर पर जाम की समस्या नहीं है। लेकिन भविष्य में होने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिग्नेचर ब्रिज पर्थला गोल चक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास की दिशा में जाता है, जहां यह नया अंडरपास ट्रैफिक मैनेजमेंट में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

अन्य खबरें