Noida News : एक छोटी सी जान, जिसने अभी-अभी इस दुनिया में कदम रखा था, उसके सपनों को ही कुचल दिया गया। नोएडा के बरौला गांव के पास एक नाले में नवजात बच्ची की लाश मिली है। यह न केवल एक अपराध है, बल्कि समाज में व्याप्त निर्दयता का एक दर्दनाक प्रतीक है। दो दिन की मासूम, जिसका नाम तक नहीं रखा जा सका, किसी माता-पिता द्वारा अपनी ही संतान को जीवन के पहले पड़ाव पर त्याग दिया गया।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पीछे बड़े नाले में रविवार रात को एक 2 दिन की नवजात बच्ची का शव पुलिस को मिला। पुलिस के अनुसार, यह घटना लोकलाज और सामाजिक दबाव के कारण हुई प्रतीत होती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही की बच्ची को यहां पर किसने फेंका है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही है।
घटना ने खड़े किए सवाल
इस दर्दनाक घटना से कई सवाल खड़े होते हैं क्या इस बच्ची के पास जीने का अधिकार नहीं था? क्या उसके जीवन की कीमत इतनी कम है कि उसे बिना किसी दया के नाले में फेंक दिया गया?