नोएडा में शोभायात्रा : जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर, भगवा फहरा कर किया शक्ति प्रदर्शन

नोएडा | 14 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | शोभायात्रा



Noida News : नोएडा में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल से जुड़े हजारों लोगों ने भाग लिया।  यह शोभायात्रा  सेक्टर-45 स्थित काशीराम कॉलोनी शुरू की गई है, जो शहर के अनेकों सेक्टरों में होकर गुजरेगी।  हिंदू समाज ने रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने डीजे की धुन और राम भजन के साथ श्रीराम की जयघोष किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात रहे।

भगवा टी-शर्ट और हाथों में भगवा ध्वज
सुबह से ही काशीराम कॉलोनी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटने लग गए। वाहन पर सवार युवकों ने भगवा टी-शर्ट और हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के साथ इस शोभायात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा 15 किलोमीटर तक निकली गई, जो सेक्टर 37 बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर-18, सेक्टर-16, नयाबास गांव, हरौला गांव, सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन, सेक्टर 8-9 की बांस बल्ली मार्केट, स्वानी फर्निचर चौराहा, सेक्टर 12-22 चौड़ा मोड़ चौराहा, सेक्टर-22 होते हुए सेक्टर-34 राम हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

हिंदू समाज ही राष्ट्रवाद का पहचान : राजीव शर्मा
महानगर धर्म प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद राजीव शर्मा ने कहा कि हिंदू राष्ट्रवादी सोच है और भारतीय सभ्यता के अनुरूप है। कुछ विघटनकारी तत्व इस एकता को नष्ट करने के लिए तुले हुए हैं। जिससे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगी। एकजुट हिंदू समाज ही राष्ट्रवाद का पहचान है। इस दौरान यात्रा प्रमुख विभाग संयोजक बजरंग दल ललित भारद्वाज, सह यात्रा प्रमुख महानगर संयोजक बजरंग दल सुमित, महानगर अध्यक्ष छाया सिंह, मंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष  सत्यवीर, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा, सह मंत्री प्रवेश, सह धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरें