Air Pollution : नोएडा और फरीदाबाद की हालत गंभीर, जानिए पूरे एनसीआर का हाल 

नोएडा | 2 साल पहले | Shilpi Bhatnagar

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : बढ़ती ठंड के साथ एनसीआर में वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है। एनसीआर के दो शहरों नोएडा और फरीदाबाद में भी गुरुवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। 

वायु गुणवत्ता मापने की प्रणाली ‘समीर ऐप’ के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 दर्ज किया गया। जबकि नोएडा का एक्यूआई 409 और फरीदाबाद का एक्यूआई 445 दर्ज किया गया है। जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

समीर ऐप के मुताबिक गुरुवार को गाजियाबाद का एक्यूआई रेट 354, ग्रेटर नोएडा का 378, गुरुग्राम का 370, आगरा का 331, बहादुरगढ़ का 370, बुलंदशहर का 391, हापुड़ का 378 और मेरठ का 331 रहा है। दिवाली के बाद से एनसीआर में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई है। 

आपको बता दें  कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

अन्य खबरें