नोएडा हेलीपोर्ट प्रोजेक्ट ​की धीमी रफ्तार : अब तक जमीन नहीं ले पाई अथॉरिटी, ठंडे बस्ते में टेंडर

नोएडा | 11 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : किसानों से जमीन नहीं लिए जाने के कारण सेक्टर-151ए में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स (Noida International Golf Course) के बाद अब हेलीपोर्ट परियोजना (Heliport Project) की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। हेलीपोर्ट परियोजना में टेंडर के साथ-साथ अब जमीन का अंड़गा नजर आ रहा है। नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग की ओर से किसानों से वार्ता की जा रही है, लेकिन भूलेख विभाग किसानों को मनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी तरफ हेलीपोर्ट परियोजना में दो बार टेंडर प्रक्रिया को रद्द किया जा चुका है। अब तीसरी बार टेंडर होना था, लेकिन प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।

किसान मांग रहे हैं दूसरी जगह जमीन
सूत्रों के मुताबिक, कामबख्शपुर में खसरा नंबर 74 और 295 के 7300 वर्गमीटर जमीन हेलीपोर्ट और गोल्फ कोर्स में आ रही है। इसमें किसानों से की गई वार्ता असफल रही है। किसान जमीन देने के लिए सहमत नहीं है। खसरा नंबर 99 और 101 की 2158 वर्गमीटर जमीन गोल्फ कोर्स के क्लब बिल्डिंग के समीप ड्राइविंग रेंज में आ रही है। किसान यहां के बदले दूसरी जगह जमीन मांग रहे हैं। हालांकि वार्ता के समय किसान नदारद रहे। इसके अलावा खसरा नंबर 96 और 98 की 9300 वर्गमीटर ज़मीन हेलीपोर्ट के पहुंच मार्ग और गोल्फ कोर्स की दीवार और गोल्फ ग्रीन्स में आ रही है। किसान ने इस जमीन को बेचने से इन्कार कर दिया है।

मालिक नहीं दिखा रहा दिलचस्पी
सूत्रों की मानें तो खसरा नंबर 90 की 40 और 84 वर्गमीटर जमीन हेलीपोर्ट चहारदीवारी और गोल्फ ग्रीन्स में आ रही है। इस खसरे का मालिक नोएडा प्राधिकरण के साथ वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुआ। खसरा नंबर 106 और 107 की 600 वर्गमीटर जमीन हेलीपोर्ट की चहारदीवारी और गोल्फ कोर्स की गोल्फ ग्रीन्स में आ रही है। खसरा नंबर 91 की 1450 वर्गमीटर जमीन पर हेलीपोर्ट के पहुंच मार्ग के लिए 18 मीटर चौड़ी पुस्ते से लगी सड़क को खरीदा जाना है।

निर्माण पर आएगी 43.13 करोड़ की लागत
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 151ए में हेलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाने हैं। इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के अनुसार तैयार किया गया है। हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग ऐप्रन की सुविधा दी जानी है। इस हेलीपोर्ट में वीवीआईपी या आपातकाल के समय 26 सिटर एमआई 172 भी उतारा जा सकेगा। यहां से लोगों को चार धाम की यात्रा करने का मौका भी मिलेगा।

अन्य खबरें