नोएडा में चलती कार में लगी आग से मचा हड़कंप : चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू 

नोएडा | 5 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा के सेक्टर-71 में बुधवार रात एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना एसआरएस हॉस्पिटल के पास हुई, जब एक युवक नोएडा से गौर सिटी जा रहा था। जैसे ही कार पर्थला चौक के पास पहुंची तो अचानक उसमें अचानक धुआं निकलने लगा। यह देख चालक ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर फायर टेंडर भेजा।

पर्थला चौक के पास लगी आग
दमकल की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि  घटना की जानकारी मिलते ही टीम सक्रिय हो गई थी। आग लगने के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी, लेकिन कार चालक की तत्परता से किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने इस हादसे को और बढ़ने से रोक लिया। आग पर काबू पाने के बाद, इलाके में स्थिति सामान्य हो गई।

चालक ने कूदकर बचाई जान
कार चालक के अनुसार जैसे ही गाड़ी से धुआं निकलने लगा, उसने तुरंत कार से बाहर कूदने का फैसला किया। यदि वह समय रहते गाड़ी से बाहर न कूदता तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अंदाजा है कि आग लगने की वजह कार के इंजन में तकनीकी खराबी हो सकती है, लेकिन इसका कारण जांच के बाद ही पता लगेगा।

अन्य खबरें