Noida/Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बच्चें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं। जिन केंद्रों पर 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को व्यक्ति लगाई जा रही है। यहां पर बच्चों की भीड़ काफी दिखाई दे रही है। शनिवार यानी कि आज जनपद में 44 स्थानों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थानों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 44 स्कूल शामिल है। जहां पर 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
5 दिनों में 25,866 बच्चों को लगी वैक्सीन
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3 दिसंबर 2022 से बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक पूरे जनपद में 25,866 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं। जिन केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, इन केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है।
शुक्रवार को बना रिकॉर्ड
पहले दिन 3 जनवरी को 3068 किशोरों को टीका लगाया गया था। दूसरे दिन 4 जनवरी को 4180, तीसरे दिन 5 जनवरी को 3977, चौथे दिन 6 जनवरी को 6100 और पांचवें दिन 7 जनवरी को 8541 को टीका दिया गया। दो महीने के अंदर 15-18 आयुवर्ग के सभी को पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयुवर्ग में एक लाख 15 हजार से ज्यादा किशोर-किशोरी शामिल हैं।