Noida Twins Tower Demolition : नोएडा में करीब डेढ़ दशक से खड़े सुपरटेक बिल्डर के ट्विंस टावर कल इस वक्त तक धराशाई हो चुके होंगे। भ्रष्टाचार की बुलंदी पर सुप्रीम कोर्ट का हथोड़ा चला है। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को भी नोएडा अथॉरिटी के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने तमाम विभागों के साथ बैठक की है। एक बार फिर सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझा है। अब सिस्टम के सामने दो चुनौतियां हैं। पहली, बिना किसी नुकसान के ट्विंस टावर को गिराना है। दूसरी चुनौती इनके गिरने के बाद शहर को 'आफ्टर इफेक्ट' से बचाना है।
कौन सा विभाग क्या-क्या काम करेगा
नोएडा अथॉरिटी के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि सभी विभागों के काम अलग-अलग बांटे हैं। उद्यान विभाग का काम ध्वस्तीकरण के बाद उड़ने वाली धूल और मिट्टी के कारण प्रभावित क्षेत्र में पेड़ पौधों की सुरक्षा व धुलाई का प्रबंध करना होगा। नियोजन विभाग को ध्वस्तीकरण के दौरान सुपरटेक और एडिफाइस एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करना होगा। धवस्तीकरण के बाद सुपरटेक बिल्डर दोबारा एमराल्ड कोर्ट के स्ट्रक्चरल आडिट का प्रबंध करेगा। राजीव त्यागी ने आगे बताया कि नोएडा ट्रैफिक सेल को सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी और ड्यूटी पर तैनात तमाम अधिकारियों के वाहनों की सुरक्षित व्यवस्था देखनी होगी। जन स्थ्वास्थ्य विभाग को टि्वन टावर के पास एटीएस और एमराल्ड में सफाई के लिए 50 कर्मियों की ड्यूटी, धूल से प्रभावित क्षेत्र को साफ करने के लिए 50 कर्मी और मैकेनिकल स्वीपिंग के लिए 4 मशीनों का प्रबंध करना है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में आवारा पशुओं को निकालना है। साथ ही सीएंडडी वेस्ट से निस्तारण के लिए समन्वय करना है। आपदा प्रबंधन का काम किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम और चिकित्सीस समन्वय स्थापित करना होगा। सिविल विभाग का काम एमराल्ड कोर्ट और एसटीएस विलेज सोसाइटी के सभी निवासियों को सुबह 7 बजे और 12 बजे तक सभी गार्ड को सुरक्षित बाहर निकालना है। ध्वस्तीकरण के बाद धूल के प्रभावी नियंत्रण के लिए 4 स्मॉग गन का प्रबंध करना है। जल विभाग का काम आसपास प्रभावित होने वाली सोसाइटी में जल आपूर्ती सुनिश्चित करना और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए पेयजल का प्रबंध करना है। प्रशासन का काम दर्शक दीर्घा और पर्यवेक्षण गैलरी में अधिकारियों के बैठने का प्रबंध और मानक के अनुसार उपस्थिति पर नियंत्रण करना है।
नोएडा के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने की बैठक
सुपरटेक ट्विंस टावर के ध्वस्तीकरण में अब चंद घंटों का वक्त बाकी है। डेमोलिशन के तुरंत बाद नोएडा अथॉरिटी के अमले का काम शुरू होगा। इन्हें धूल गुबार को काबू करना है। आसपास के पूरे इलाके में वृहद सफाई अभियान चलाना है। सुरक्षा इंतजामों में भी नोएडा अथॉरिटी की भागीदारी है। लिहाजा, इन सब तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बार फिर अंतिम रूप दिया गया है। अथॉरिटी के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने सभी विभागों के साथ बैठक की है। सभी जिम्मेदार अफसरों को उनका काम समझाया गया है।