नोएडा में यूपी 16ईआर नंबर सीरीज : नंबरों की नीलामी प्रकिया आज से हुई शुरू, जानिए कैसे कर सकतें है बुकिंग

नोएडा | 19 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा में हल्के वाहनों के लिए नई यूपी 16ईआर सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की दूसरी बार नीलामी मंगलवार यानि आज से शुरू होने जा रही है। बोली लगाने के लिए लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जा सकते हैं। इसके माध्यम से वे नीलामी के नतीजे भी देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से नोएडा के वाहन मालिकों को आकर्षक नंबरों का चयन करने का अवसर मिलेगा।

इतना देना होगा शुल्क
नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई थी और सोमवार तक चली। इस प्रक्रिया के दौरान, वाहन मालिक अपनी पसंदीदा नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह नीलामी तीन दिन चलेगी और चौथे दिन नीलामी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा लोग सामान्य पसंदीदा नंबर भी बुक कर सकते हैं। दोपहिया वाहनों के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यह शुल्क नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भुगतान करना होगा।

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर देंखे नीलामी के नतीजे
नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चौथे दिन नीलामी के परिणाम सार्वजनिक किए जाएंगे। नीलामी के नतीजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। जिससे वाहन मालिक यह जान सकेंगे कि किसने अपनी बोली में सफलता प्राप्त की। इस नीलामी का उद्देश्य वाहन मालिकों को विशेष और आकर्षक नंबरों का चयन करने का अवसर देना है।

अन्य खबरें