PKL-11 : तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने लगाई एक स्थान की छलांग 

नोएडा | 3 दिन पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : यूपी योद्धा ने शुक्रवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 69वें मैच में तमिल थलाइवाज को 40-24 से हराया। इस जीत के साथ यूपी योद्धा ने अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई। यूपी को इस सीजन में 11 मैचों में अपनी पांचवीं जीत मिली, जबकि तमिल थलाइवाज को 12 मैचों में अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा। यूपी की इस महत्वपूर्ण जीत से टीम को आत्मविश्वास मिला है और उनके प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं।

पहले 10 मिनट में थलाइवाज के पास 9-7 की लीड
यूपी की जीत में भवानी राजपूत (10) के अलावा डिफेंस से हितेश (6) ने कमाल किया। जबकि थलाइवाज के लिए डिफेंस से नितेश ने 6 अंक बटोरे। थलाइवाज के लिए रेड में विशाल चहल (6) ही सबसे अधिक अंक ले सके। पहले 10 मिनट में थलाइवाज के पास 9-7 की लीड थी। वैसे यूपी ने 3-1 की लीड से शुरुआत की थी, लेकिन थलाइवाज ने जल्द ही 4-4 से हिसाब बराबर कर दिया। इसके बाद खेल 6-6 की बराबरी पर आया लेकिन फिर 1 के मुकाबले लगातार तीन अंक लेकर थलाइवाज ने फासला 3 का कर दिया।

मैच के 16वें मिनट में स्कोर 11-11 से बराबरी पर
ब्रेक के बाद यूपी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 8-9 किया और फिर स्कोर बराबर भी कर लिया। नितेश शानदार खेल रहे थे। डू ओर डाई रेड पर केशव को लपक उन्होंने चौथा शिकार किया। यूपी के डिफेंस ने हालांकि सचिन का शिकार कर हिसाब बराबर कर लिया। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। 16वें मिनट में स्कोर 11-11 से बराबरी पर था। 12-11 के स्कोर पर सचिन को लपक यूपी ने स्कोर फिर बराबर कर दिया, लेकिन इसी तरह की रेड पर भरत का शिकार कर थलाइवाज ने लीड ले ली। 

30 मिनट के बाद स्कोर 27-17 से यूपी योद्धा के हक रहा
नितेश ने हाई-5 पूरा किया। बहरहाल, दोनों टीमों ने 13-13 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद केशव ने बस्तामी और अभिषेक को बाहर कर यूपी को 15-13 से आगे कर दिया। फिर डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेल दिया, जिसे अंजाम तक पहुंचाकर यूपी ने 20-14 की लीड ले ली। आलइन के बाद लगातार दो अंक लेकर थलाइवाज ने वापसी की राह पकड़ी, लेकिन यूपी ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 26-17 कर लिया। अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। फिर विशाल को लपक यूपी ने थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेला। 30 मिनट के बाद स्कोर 27-17 से यूपी के हक में था।   

यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 40-24 से हराया
ब्रेक के बाद भवानी ने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट कर 31-17 की लीड ले ली। आलइन के बाद हालांकि थलाइवाज ने 1 के मुकाबले 4 अंक ले वापसी के संकेत दिए। थलाइवाज के रेडर्स नहीं चल रहे थे। फासला बढ़ता जा रहा था और समय घटता जा रहा था। 36 मिनट के बाद यूपी 34-21 से आगे थे। यूपी ने मैच स्लो कर दिया था। थलाइवाज के लिए इतने बड़े फासले को भर पाना मुश्किल था और हुआ भी वही। तमाम कोशिशों के बावजूद थलाइवाज एक अंक पाने के लिए कम से कम सात के फासले तक भी नहीं पहुंच सके।

अन्य खबरें