नोएडा : ड्यूटी के दौरान महिला की मौत, फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में महिलाकर्मी की काम के दौरान संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया। फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया है।

खून की उल्टी हुई
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में स्थित सुपरहाउस नामक कंपनी में कार्यरत मीरा देवी की काम के दौरान खून की उल्टी हुई। गंभीर हालत में मीरा को उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। 

फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला के परिजन ने उसके शव को लेकर कंपनी पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा। उनकी शिकायत पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें