|
नोटबंदी के बाद चला आ रहा पैसे निकालने का झंझट अब पूरी तरह खत्म होने वाला है। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने आज बुधवार को नए नियम जारी कर दिए हैं। 20 फरवरी से आप अपने सेविंग अकाउंट से हर सप्ताह एक साथ 50 हजार रूपये निकाल सकते हैं। फिलहाल ये लिमिट 24 हजार रूपये है।
बैंक ग्राहकों को पूरी तरह राहत देने के लिए आरबीआई ने एक और बाड़ा एलान किया है। आरबीआई ने कहा है कि 13 मार्च से पैसा निकलाने पर गई सभी तरह की लिमिट खत्म कर दी जाएंगी। दरअसल, 8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के बाद अब जाकर ग्राहकों की सभी परेशानी खत्म होने वाली हैं। एक फरवरी को आरबीआई ने करंट अकाउंट से सभी तरह की लिमिट को खत्म कर दिया था लेकिन सेविंग अकाउंट पर हर सप्ताह 10 हजार रूपये निकालने की लिमिट को बढ़ाकर 24 रूपये कर दिया गया था।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबाद