यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : तीसरी आंख के जरिए मतगणना केंद्र की हो रही निगरानी, आसमान से रखी जा रही है नजर

Tricity Today | ड्रोन के जरिए हो रही निगरानी



Noida : गौतमबुद्ध नगर जिले कि तीनों विधानसभा पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। ऐसे में सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं। मतगणना केंद्र पर कोई समस्या ना हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात हैं। साथ ही प्रशासन तीसरी आंख ड्रोन के जरिए भी मतगणना केंद्र पर नजर रखे हुए हैं। मतगणना केंद्र पर दो-तीन ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। 

ड्रोन के जरिए कौन-कौन पर रखी जा रही नगर 
आपको बता दें कि जिले की मतगणना नोएडा सेक्टर-88 के फेस-2 की फूल मंडी में हो रही है। जहां पर सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है साथ ही पुलिस फोर्स ड्रोन के जरिए सभी हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। ड्रोन मतदान केंद्र के चारों तरफ उड़ाया जा रहा है, ताकि मतगणना केंद्र के कोने-कोने पर नजर रखी जा सके। अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें