मेरठ से काम की खबर : CCS यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, 17 और 22 को सार्वजनिक छुट्टी के कारण लिया फैसला

यूपी-वेस्ट | 4 महीना पहले | Aakriti Singh

Tricity Today | Symbolic Photo



Meerut News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके मद्देनजर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) ने 17 और 22 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। 22 जनवरी को होने वाले एक्जाम की नई डेट अभी नहीं आई है। हालांकि 22 जनवरी को ही प्रस्तावित एमबीबीएस तृतीय वर्ष प्रोफेशनल भाग प्रथम की मुख्य और पूरक परीक्षा 29 जनवरी को होगी।

अभ्यर्थी यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट 
विश्वविद्यालय ने बीए, बी.कॉम, बी.एससी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर के रुके हुए कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम को विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर देख सकते हैं।

अन्य खबरें