मेरठ में कांवड़ियों पर फूलों की बारिश : हेलीकॉप्टर से डीएम और एसएसपी ने बरसाए फूल, शिव भक्तों में उत्साह

यूपी-वेस्ट | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश



Meerut News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज कांवड़ यात्रा के दौरान एक अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों (Kanwariyas) पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे शिव भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा (District Magistrate Deepak Meena) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा (Vipin Tada) ने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर कई प्रमुख स्थानों पर फूल बरसाए। इनमें ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम और सिवाय टोल प्लाजा शामिल थे। पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए भावविभोर हो उठे। उन्होंने भगवान शिव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे लगाए। कई कांवड़ियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
 सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम 
एक कांवड़िया ने कहा, "यह अद्भुत अनुभव है। हमें लग रहा है जैसे स्वयं भगवान शिव हम पर आशीर्वाद बरसा रहे हों। मुख्यमंत्री योगी जी ने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए हम आभारी हैं। प्रशासन का कहना है कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि हमने कांवड़ मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। पुष्प वर्षा के दौरान हमने हवाई सर्वेक्षण भी किया ताकि किसी भी संभावित समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।" एसएसपी विपिन ताड़ा ने कहा कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि सभी कांवड़िए सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी यात्रा पूरी करें।

एनएच-58 मार्ग पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल 
हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन से उड़ान भरकर बागपत फ्लाईओवर, दौराला, सकौती सहित पूरे एनएच-58 मार्ग पर गया। इस दौरान पूरे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया। यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर इस तरह पुष्प वर्षा की गई हो। पिछले कुछ वर्षों से यह एक परंपरा सी बन गई है, जिसे शिव भक्त बेहद पसंद करते हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल कांवड़ियों का उत्साह बढ़ता है, बल्कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में भी मदद मिलती है।

अन्य खबरें