परिवार को बचा सकते डेंगू से

|



 इन दिनों डेंगू देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है। आए दिन इससे हो रही मौतों की खबरें आपको अखबार या टीवी में सुनने और देखने को मिल जाती होंगी। डेंगू एक संक्रामक रोग हैं जो एडीज इजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी में तेज बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते बनने लगते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप और आपका परिवार इस रोग की चपेट में न आए, तो कुछ बातों को जानना बहुत आवश्‍यक है।


डेंगू बुखार, एक तीव्र संक्रामक वायरल रोग है, जिसके चार प्रकार होते हैं- टाइप 1, 2, 3, 4। यह एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है। सबसे अधिक एडीज एजिप्टी मच्‍छर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है।

अन्य खबरें