Uttar Pradesh News : यूपी से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरनगर के स्टेट हाइवे पर शनिवार को आर्मी के एक ट्रक में आग लग गई। घटना के समय ट्रक में आर्मी के दो दर्जन से ज्यादा जवान सवार थे। जवानों ने ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि एक जवान कूदते समय डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल जवान को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया है। इस बीच करीब एक घंटे तक हाइवे का यातायात बाधित रहा।
शार्ट सर्किट से लगी आग
शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर के स्टेट हाइवे पर आर्मी के एक चलते ट्रक में आग लग गई। इस बीच ट्रक में सवार दो दर्जन से अधिका जवानों ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के दौरान एक जवान डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हाइवे के बीच ट्रक से आग की लपटे निकलती देख, वहां से गुजर रहे लोगों के भी होश उड़ गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की है।
जला हुआ ट्रक हटाया
आग बुझाने के बाद मौके पर एक क्रेन बुलवाई गई। जिसके जरिए जले हुए ट्रक को हाइवे के बीच से हटाकर सड़क किनारे लगाया गया। इस बीच करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आर्मी ट्रक में लगी आग को बुझा लिया गया है। हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।