हवा में घुल रहा जहर : देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शुमार यूपी के चार शहर, अब लोगों की जान भगवान भरोसे

Tricity Today | Symbolic Image



Uttar Pradesh News : दिवाली के बाद से  वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसे अटका रखी है। देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप 10 शहरों में यूपी के भी चार शहर शामिल है। जिनका एक्यूआई लेवल 300 के पार या उसके आसपास तक पहुंच गया है जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है। यूपी के इन शहरों में हवा खराब होने से लोगों का हाल-बेहाल हो रहा हैं।

दिवाली जाते ही बढ़ गया प्रदूषण
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जाते ही, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर राजधानी दिल्ली का नाम है, जबकि यूपी के भी चार शहर इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का नाम शामिल है। प्रदूषण के मुख्य कारणों में पेड़ काटना, पराली जलाना, कंस्ट्रक्शन, ट्रैफिक, रोड पर धूल और कूड़ा जलाना आदि शामिल है। सालों से इन कारणों से प्रदूषण बढ़ता दिख रहा है। बावजूद इसके सरकार द्वारा प्रदूषण से लड़ने के लिए कोई उपाय नहीं देखे जा रहे है। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का असर बड़े बुजुर्गों और बच्चों पर खासतौर से देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों में सांस की बीमारी बढ़ रही है।

यूपी के इन शहरों में हवा खराब
सोमवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में दर्ज की गई। मुजफ्फरनगर में हवा में प्रदूषण का स्तर 302, गाजियाबाद के लोनी में हवा में प्रदूषण का स्तर 373, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में हवा में प्रदूषण का स्तर 315 दर्ज किया गया। इनके अलावा मेरठ, बागपत, हापुड़ और कानपुर जैसे शहरों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

अन्य खबरें