Tricity Today | सवारियों से भरी डग्गामार बस अनियंत्रित
Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सवारियों से भरी एक डग्गामार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया। बस में 4 दर्जन से अधिक सवारियां व ऑटो में दो यात्री थे। उनमें से कुछ चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस व तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन की मदद से वाहनों को हाइवे से हटवाया। उसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 4 दर्जन से अधिक सवारियों से भरी एक डग्गामार बस शनिवार की रात को पानीपत से पीलीभीत जा रही थी। जैसे ही बस बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के शाहपुरजट के सामने पहुंची, चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गई। इस दौरान एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया। उसमें दो सवारियां सवार थीं। हादसे के बाद हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।