चमोली में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : चमोली में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चमोली में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Google Image | घटनास्थल

Uttarakhand : चमोली जनपद के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी गांव के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस पूरी घटना में घुनी गांव के दिनेश (38 वर्ष) पुत्र ध्यानी राम, बीरा देवी (35 वर्ष) पत्नी दिनेश, अक्षय (सात वर्ष), नेहा (13 वर्ष) और अरुण (8 वर्ष) के शव को पुलिस ने बरामद किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम पीआरडी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दिनेश ने फांसी लगाई हुई थी, जबकि बीरा देवी और बच्चों के शव घर में मृत पाए गए। मौके पर उपजिलाधिकारी चमोली सहित राजस्व, रेगुलर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.