New Delhi News : दिल्ली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के मशहूर बंगाली मार्केट में एक ऑटो चालक ने सबके सामने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने ऑटो चालक की इस घिनौनी हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर उसका पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
बंगाली मार्केट के पास 40 वर्षीय एक व्यक्ति अपने ऑटो रिक्शा के अंदर सुबह साढ़े नौ बजे सबके सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन करता पकड़ा गया। आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है और उसका नाम नजाकत है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के संबंध में एक राहगीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छोटी-मोटी चोरी के दो मामले पहले से दर्ज हैं । घटना के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर एक टीम गठित की गई है। आगे की जांच जारी है।