डीडीए की हाउसिंग स्कीम में 11 लाख का फ्लैट, 50 हजार से शुरू होगी बुकिंग 

दिल्ली में घर लेने का सुनहरा मौका : डीडीए की हाउसिंग स्कीम में 11 लाख का फ्लैट, 50 हजार से शुरू होगी बुकिंग 

डीडीए की हाउसिंग स्कीम में 11 लाख का फ्लैट, 50 हजार से शुरू होगी बुकिंग 

Google Photo | Symbolic

  • 2,500 से अधिक फ्लैटों की बिक्री होगी
  • कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू
  • रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी समेत कई इलाकों में फ्लैट
  • 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर आवंटन
Delhi News : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिवाली के अवसर पर दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने अपनी नई आवासीय योजना में मात्र 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैट्स की पेशकश की है, जिससे मध्यम और कम आय वर्ग के लोगों का अपने घर का सपना साकार हो सकेगा। यह योजना पहले चरण की सफलता के बाद लाई जा रही है। पहले चरण में अगस्त में लॉन्च किए गए 9 हजार फ्लैटों में से सितंबर तक लगभग 1,650 फ्लैट बिक चुके हैं।

14 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर से सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के दूसरे चरण में 2,500 से अधिक फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। योजना के तहत राजधानी के अलग-अलग इलाकों में किफायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध होंगे। रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट 12-15.5 लाख रुपये में, मंगोलपुरी में 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 32-35 लाख रुपये में और नरेला के सेक्टर A1-A4 में 1,800 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 18-20 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।

2,500 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क
दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बुकिंग राशि को श्रेणीवार निर्धारित किया गया है, जिसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये, एमआईजी के लिए 4 लाख रुपये और एचआईजी फ्लैट्स के लिए 10 लाख रुपये रखी गई है। सभी श्रेणियों के लिए 2,500 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं और 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इच्छुक खरीदार डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और साइट विजिट भी कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.