दिल्ली में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हुआ

Covid-19 News: दिल्ली में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हुआ

दिल्ली में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हुआ

Google Image | Symbolic Photo

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई जीत रही है। दिल्ली में कोविड के नए मामले बेहद कम हो गए हैं। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी से अधिक हो गया है। संक्रमण दर भी लगातार 0.5 से कम बनी हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 337 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 752 मरीजों को छुट्टी दी गई। 

जबकि 36 मरीजों ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अब तक कुल 1430128 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कुल 1400913 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब बिलकुल ठीक है। दिल्ली में अब तक 24704 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। राजधानी में कोरोना से मृत्युदर 1.73 फीसदी है।

सक्रिय मरीज 45,111 हुए
दिल्ली राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 4511 रह गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2399 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 124 और कोविड मेडिकल सेंटर में 96 मरीजों का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में 1555 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में 9 कोरोना से ठीक हुए मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। 

टेस्ट हो रहे हैं
मंगलवार को कोविड के कुल 73241 टेस्ट हुए। इसमें 0.46 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इसमें से 52194 सैंपल्स का आरटीपीसीआर और 21047 का रैपिड एंटीजन से टेस्ट किया गया। दिल्ली में अब तक कोविड के कुल 19967045 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार कोरोना के घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 9903 रह गई है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.