गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी की हवा ने दम घोंटा, एनसीआर के सभी शहरों में स्थिति खतरनाक

NCR Air Pollution: गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी की हवा ने दम घोंटा, एनसीआर के सभी शहरों में स्थिति खतरनाक

गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी की हवा ने दम घोंटा, एनसीआर के सभी शहरों में स्थिति खतरनाक

Tricity Today | एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर में है

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। शनिवार को गाजियाबाद में औसत वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर रही। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, दिल्ली से सटे इन पांच इलाकों में वायु में पीएम 2.5 तथा पीएम 10 प्रदूषक भी मौजूद रहे।

सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक, शनिवार को औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 401, नोएडा में 386, ग्रेटर नोएडा में 363, फरीदाबाद में 362 और गुड़गांव में 310 दर्ज किया गया। सूचकांक के मुताबिक, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक, 101 और 200 के बीच 'मध्यम, 201 और 300 के बीच 'खराब, 301 तथा 400 के बीच 'बेहद खराब और 401 तथा 500 के बीच 'गंभीर माना जाता है। 
    
शुक्रवार को औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 372, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 352, फरीदाबाद 326 और गुड़गांव में 347 रहा था। सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई के ''गंभीर'' श्रेणी में रहने से स्वस्थ लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जबकि पहले से रोगों से ग्रस्त लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। एक्यूआई के ''बेहद खराब श्रेणी में रहने से लोगों को सांस लेने संबंधी बीमारी होती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.