Google Image | symbolic Image
Delhi News : दिल्ली आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट करने की धमकी स्कूल के प्रिंसिपल को एक ईमेल के जरिए भेजी गई है। मेल के आते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है। सभी बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये ईमेल कहां से आया है और किसके आईडी से भेजा गया है। स्कूल के प्रिंसिपल से भी इस मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है। हालांकि जांच के दौरान स्कूल में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।