Tricity Today | डॉ.विजेता तनेजा की पुस्तक का हुआ विमोचन
Delhi News : दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग कॉर्डिनर डॉ विजेता तनेजा ने महिला उद्यमिता पर संपादित किताब 'ऐम्पावर थ्रू ऍट्रप्रन्योरशिप ए कलेक्शन ऑफ स्टडीज ऑन इंडियन वुमन इन डिफरेंट सेक्शंस इन इंडिया' का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस किताब में महिला उद्यमियों के संघर्ष, समसामयिक मुद्दों व महिला उद्यमियों के लिए सरकार के द्वारा बनायी हुई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई है।
सभी अतिथियों को किया धन्यवाद
अरुण शर्मा, अध्यक्ष, मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया, डॉ संदीप मारवाह, कुलपति, ऑफट यूनिवर्सिटी, प्रो सुधि राजीव, उप कुलपति, हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय आदि अतिथियों ने किया। डॉ विजेता तनेजा ने इस मौके पर सभी अतिथियों और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ साथ इस किताब में अपने शोध आधारित अध्यायों को सम्मिलित करने वाले हर शिक्षाविद का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सनसनी शो के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, एंकर रुबिका लियाकत भी मौजूद थी। गौरतलब है कि इस किताब में दिल्ली इंस्टिट्यूट के ही कई शिक्षाविदों डॉ वंदना गौर, डॉ सोनल जौहरी और श्वेता तिवारी सहित बाकी संस्थानों के करीब पंद्रह शोध अध्याय प्रकाशित किए गए हैं।