पुलिस को टैग कर मासूम ने लिखा- राजीव चौक स्टेशन पर मेरा शोषण हुआ है

दिल्ली मेट्रो में नाबालिग से गंदी हरकत : पुलिस को टैग कर मासूम ने लिखा- राजीव चौक स्टेशन पर मेरा शोषण हुआ है

पुलिस को टैग कर मासूम ने लिखा- राजीव चौक स्टेशन पर मेरा शोषण हुआ है

Google Image | Symbolic Image

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अलग-अलग वजहों से आए दिन खबरों में छाई रहती है। कभी यहां लोग सीट को लेकर झगड़ा करने लगते हैं, तो कभी रील बनाते हैं। वहीं इस बार दिल्ली मेट्रो किसी अलग वजह से खबरों में है। मामला ये है कि एक 16 साल के लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खौफनाक कहानी बताई है। उसने बताया कि उसके साथ गंदी हरकत की गई है। ऐसा एक अन्य यात्री ने किया। भव्य नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा गया कि वो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा था। जिसके बाद एक अन्य यात्री ने उसके साथ गंदी हरकत की। 

पुलिस को टैग कर दी शिकायत 
लड़के ने पोस्ट में कहा कि वो इस घटना के बाद से काफी डरा हुआ है। उसका सोशल मीडिया पोस्ट अब वायरल हो गया है। उसने पुलिस डिपार्टमेंट को टैग करते हुए लिखा, 'मेरा अभी दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शोषण हुआ है। मैं 16 साल का लड़का हूं और मेट्रो में अकेला यात्रा कर रहा था। मेरी ओरिजिनल पोस्ट Reddit पर है और लोगों ने मुझे यहां पोस्ट करने और दिल्ली पुलिस को टैग करने के लिए कहा, इसलिए मैं ये कर रहा हूं।'

आरोपी ने बहस करने की कोशिश की
अपने अगले ट्वीट्स में भव्य ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि कैसे मेट्रो स्टेशन के गार्ड ने उसे दूसरी मेट्रो में सुरक्षित चढ़ने में मदद की। उसने दावा किया कि शोषण के बाद वो 'स्तबंध' हो गया था और अपने स्टॉप के आने का इंतजार करने लगा। उसने बताया कि एक शख्स ने उसके साथ तीन बार गंदी हरकत की। तीसरी बार में जब वो शख्स नहीं रुका, तो उसने (पीड़ित लड़के) उसके बाल पकड़े और तस्वीर क्लिक कर ली। उसने पोस्ट में आगे बताया, 'मैं डरा हुआ था और कांप रहा था, लेकिन फिर भी मैंने ऐसा किया। इसके बाद मैंने वहां कुछ देर इंतजार किया और उसने बहस करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।'

पुलिस ने घर पहुंचकर लिया बयान
शिकायतकर्ता ने अपनी मां की मौजूदगी में बयान दिया है कि मेट्रो में एक व्यक्ति का हाथ पीछे से उसके शरीर में छू गया था, लेकिन वह इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है। हालांकि, अगर आगे कोई शिकायत दी जाएगी, तो उचित समय पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेट्रो में पहले हुए मामले
  1. 4 मई: कपल के एक-दूसरे को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल।
  2. 22 अप्रैल: सीट को लेकर हुए झगड़े में गुस्साई महिला पुरुष यात्री की गोदी में बैठ गई।
  3. 16 मार्च: एक महिला का मेट्रो में गेट के पास खड़े लड़के पर गुस्से से चिल्लाते हुए वीडियो वायरल।
  4. 28 जनवरी: मेट्रो में दो यात्रियों के बीच गाली-गलौज, मारपीट।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.