सीएनजी के दाम में फिर इजाफा, 21 दिनों में फिर महंगाई का तड़का

दिल्ली एनसीआर वालों की जेब पर भारी सरकार का फैसला : सीएनजी के दाम में फिर इजाफा, 21 दिनों में फिर महंगाई का तड़का

सीएनजी के दाम में फिर इजाफा, 21 दिनों में फिर महंगाई का तड़का

Tricity Today | सीएनजी के दाम में इजाफा

New Delhi : दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार का यह फैसला लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा। सरकार ने सीएनजी के दाम में एक रुपए का इजाफा किया है। नई कीमतें गुरुवार को सुबह 6 बजे से लागू की गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनी के अनुसार, सीएनजी के दाम में एक रुपया प्रति किलो तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले नवंबर में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे।

दिल्ली में सीएनजी के बढ़े दाम
आपको बता दें कि भारत सरकार ने 23 नवंबर को सीएनजी के दाम बढ़ाए थे। उसके बाद 14 दिसंबर को फिर दाम बढ़ाए गए हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनजी के लिए 76.89 रुपये देने होंगे। नोएडा में 82.20 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद में 83.62 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से मिलेगा।

नवंबर में थे ये दाम
बीते 21 दिनों में दूसरी बार सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 23 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम में एक का इजाफा किया गया था। नवंबर में दिल्ली में सीएनजी का मूल्य 74.59 से बढ़कर 75.59 रुपये हो गया था। नोएडा में 80.20 रुपये से बढ़कर अब 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये और गाजियाबाद में 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये हो गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.