दिल्ली में तीन दिनों तक Online delivery बंद, जानिए एनसीआर में क्या खुला और क्या है Close

G20 summit 2023 : दिल्ली में तीन दिनों तक Online delivery बंद, जानिए एनसीआर में क्या खुला और क्या है Close

दिल्ली में तीन दिनों तक Online delivery बंद, जानिए एनसीआर में क्या खुला और क्या है Close

Google Image | symbolic Image

Delhi News : G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पूरे दिल्ली एनसीआर में जरूरी सामानों को छोड़कर सभी चीजों की आवाजाही ही बंद कर दी गई है। वहीं ऑनलाइन खाना मंगवाने वालों के लिए भी यह जरूरी खबर है। दरअसल, दिल्ली में तीन दिनों तक दवाओं को छोड़कर सभी की ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं को रोक दिया गया है। इसका मतलब तीन दिन तक यहां के लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर नहीं कर पाएंगे। लोग एनडीएमसी क्षेत्र में स्विग्गी, जोमैटो और बिग बास्केट से खाना नहीं मांगा पाएंगे। हालांकि लोग ऑनलाइन मेडिसिन मंगा सकते हैं, बाकी जरूरी सामग्री को खरीदने के लिए बाहर जा सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में सेवाएं बंद रहने का यह भी कारण
G20 शिखर सम्मेलन भले ही राजधानी दिल्ली में हो रहा है, लेकिन इसकी वजह से ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रभावित हो रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के वेयरहाउस दिल्ली और एनसीआर के शहरों में भी हैं। इस कारण कभी दिल्ली का ऑर्डर नोएडा से कलेक्ट किया जाता है तो कभी नोएडा का आर्डर फरीदाबाद या गुरुग्राम से यानी दिल्ली में कोई सामान मंगाया गया है तो हो सकता है वह नोएडा गुरुग्राम या फरीदाबाद से आए। दूसरा कारण यह है कि इन कंपनियों के डिलीवरी बॉय भी दिल्ली और एनसीआर के शहरों से आते हैं। यदि इनको डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी तो यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होगा और विदेशी मेहमानों के आने-जाने के समय में उनके रूट में बाधा पड़ सकती है। 

G-20 को लेकर दिल्ली में रहेंगी क्या-क्या पाबंदियां
  1. -सभी 38 मेट्रो स्टेशनों के 67 गेट तीनों दिन खुले रहेंगे। 
  2. -जिस स्टेशन से गुजरेगा VVIP काफिल वहां 5-10 मिनट के लिए आवाजाही पर रहेगी रोक। 
  3. -सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह रहेगा बंद। 
  4. -सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर रहेगा प्रतिबंध। 
  5. -जरूरी वस्तुएं, फल- दूध, सब्जी दवाओं के ऑर्डर पर नहीं होगा प्रतिबंध। 
  6. -नई दिल्ली के लोग अपनी गाड़ियों के अलावा टैक्सी और ऑटो का कर सकेंगे इस्तेमाल। 
  7. -भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बैन डाक, स्वास्थ्य, पैथ लैब सेवा और खाने की डिलीवरी से जुड़े पेशे के लोगों को प्रवेश मिलेगा। 
  8. -सरोजनी नगर व लाजपत नगर मार्केट खुली रहेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.