दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू, 1000 ICU बेड भी तैयार, सीएम केजरीवाल बोले- हर कोरोना संक्रमित को मिलेगा इलाज

अच्छी खबर : दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू, 1000 ICU बेड भी तैयार, सीएम केजरीवाल बोले- हर कोरोना संक्रमित को मिलेगा इलाज

दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू, 1000 ICU बेड भी तैयार, सीएम केजरीवाल बोले- हर कोरोना संक्रमित को मिलेगा इलाज

Google Image | सीएम केजरीवाल बोले हर कोरोना संक्रमित को मिलेगा इलाज

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने लगा है। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड के 8506 नए मामले मिले थे। जबकि शनिवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित 6500 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घट कर 11 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर 12 प्रतिशत थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले दिल्ली में कोविड की समीक्षा बैठक के बाद डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए उठाए गए सभी कदमों का अब सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं।

हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए हैं
केजरीवाल ने कहा कि आज से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की सहूलियत के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो राज्य सरकार की टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी। अगर किसी निवासी को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से होम आइसोलेशन में नहीं है, तो वे 1031 पर कॉल कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे मरीज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। डॉक्टरों की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं। अगर उन्हें आवश्यकता होगी, तो कंसंट्रेटर उनके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

15 दिनों में तैयार हुए रिकॉर्ड 1000 ICU बेड
बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से जुझ रही दिल्ली में 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार कर दिए गए हैं। इससे राजधानी में कोरोना की चपेट में आए लोगों को भारी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार कर दिए। दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है। कल 500 ICU Bed और तैयार हो गए। हम सभी को सलाम करते हैं और कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं।”

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.