सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को गंदा पानी भिजवाया, कहा- एक बार पीकर देखिये

दिल्ली सीएम को भेजा विशेष उपहार : सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को गंदा पानी भिजवाया, कहा- एक बार पीकर देखिये

सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को गंदा पानी भिजवाया, कहा- एक बार पीकर देखिये

Tricity Today | स्वाति मालीवाल

Delhi News : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शनिवार को द्वारका विधानसभा के सागरपुर इलाके का दौरा किया। जहां स्थानीय निवासियों को महीनों से गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। दौरे के दौरान उन्होंने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के घर से इस गंदे पानी का नमूना इकट्ठा किया और दिल्ली की सीएम आतिशी के निवास पर सौंपा। उन्होंने इसे दिवाली का “विशेष उपहार” बताया। 

सीएम आवास में गंदे पानी के छिड़काव की चेतावनी 
स्वातिमालीवाल ने दिल्लीवासियों के इस दर्द को मुख्यमंत्री के पास भेजने के साथ ही चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हालात 15 दिन में नहीं सुधरे तो अगली बार पानी का टैंकर लाकर मुख्यमंत्री के निवास पर छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली सरकार वादा करती है कि जल संकट का समाधान किया जाएगा और हर दिल्लीवासी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है। इस साल हजारों परिवारों की दिवाली गंदे पानी के कारण बर्बाद हो गई। द्वारका जैसे क्षेत्रों में जनता को बदबूदार पानी पिलाया जा रहा है, जो सरकार की उदासीनता को उजागर करता है।

सीएम खुद पिएं पानी तो पता लगेगी हकीकत 
मालीवाल ने सीएम आतिशी के निवास पर गंदे पानी की बोतल छोड़ते हुए कहा कि यह पानी खुद पीकर देखिए ताकि जनता के दर्द का असल अहसास हो सके। अगर दिल्ली सरकार जल्द ही पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है, तो जनता के हक के लिए मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। 

दिल्ली की हालत को बताया निंदनीय 
इसके अलावा, मालीवाल ने सागरपुर क्षेत्र में कूड़े के ढेर और टूटी-फूटी सड़कों का भी जायजा लिया और कहा कि दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की यह हालत निंदनीय है। उन्होंने दिल्ली सरकार को चेताया कि दिल्ली सरकार को अपने वादों पर तुरंत अमल करना चाहिए, ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी और जीवन की आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.