मोदी जी चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए, ईडी को मत बनाइए कॉमेडी सर्कस

दिल्ली में अमानतुल्लाह खान मामले में बोले संजय सिंह- मोदी जी चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए, ईडी को मत बनाइए कॉमेडी सर्कस

मोदी जी चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए, ईडी को मत बनाइए कॉमेडी सर्कस

Tricity Today | Symbolic Image

Delhi News : ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार को  राउज एवेन्यू कोर्ट से  जमानत मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अब ड्रामा बन गए हैं। यह भाजपा का सिर्फ हथियार है, जिसे उसकी केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।

भाजपा लॉन्ड्रिंग केस को बना रही हथियार : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस एक ड्रामा बन गया है और भाजपा का एक हथियार है। जिसे भी फंसाना हो या जेल में डालना हो, ये लोग सोचते हैं कि उस पर पीएमएलए लगा दो और जेल में डाल दो, क्योंकि उसमें जल्दी जमानत नहीं होगी। लेकिन हमारी लड़ाई की बदौलत एक बात यह हुई कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जमानतों के बाद, और मेरे खिलाफ भी जो ये लोग प्रोपेगेंडा फैला रहे थे, इन सारी जमानतों से देश में एक रास्ता बन गया कि अब किसी भी आदमी को जबरन झूठे केस में ज्यादा देर तक जेल में नहीं रखा जा सकता।

झूठा केस बनाकर अमानतुल्लाह खान को भेजा जेल
संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के मामले में भी यही हुआ। उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था। उन्हें पहले भी लोअर कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद 2016 के एक मामले में झूठा केस बनाकर अमानतुल्लाह खान को जेल भेजा गया। मैं तो मोदी जी से बार-बार कहता हूं कि अगर उनके अंदर इतना ही गुस्सा, आक्रोश और नफरत भरी है, तो वह हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें।

ईडी बन गया कॉमेडी सर्कस का गिरोह : संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मोदी जी की आंख की इतनी बड़ी किरकिरी बन गई है, तो वह हमारी पार्टी के लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें, लेकिन देश का समय और पैसा बर्बाद न करें। इन जांच एजेंसियों को प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रामा बना दिया है। लोग इन पर हंसते हैं। अब ईडी कहीं जाती है तो लोग कहते हैं, बंदर आ गए। घर में आकर उछल-कूद करते हैं और चले जाते हैं। इसकी कोई हैसियत नहीं बची है। ईडी एक कॉमेडी सर्कस का गिरोह बन गया है, ये लोग जहां जाते हैं। मैंने पहले ही कहा था कि यह एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट है। झूठे मुकदमे बनाना और भाजपा के हथियार के रूप में ईडी का इस्तेमाल करना अब पूरे देश में प्रचलित हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.