सीड्स ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास पर किया ख़ास कार्यक्रम, आपके लिए भी ख़ास जानकारी

Delhi : सीड्स ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास पर किया ख़ास कार्यक्रम, आपके लिए भी ख़ास जानकारी

सीड्स ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास पर किया ख़ास कार्यक्रम, आपके लिए भी ख़ास जानकारी

Tricity today | मनोवैज्ञानिक देखभाल पर किया कार्यक्रम का आयोजन

Delhi : सस्टेनेबल एनवायरमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) ने शुकरवार को दिल्ली के लक्ष्मी मार्किट स्थित ईडीएमसी प्रतिभा विद्यालय में मनोवैज्ञानिक देखभाल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के द्वारा सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण स्थापित करने का प्रयास किया गया। जिससे उन्हें ऑफ़लाइन कक्षाओं में वापस जाने में मदद मिल सके। इस कार्यशाला में लगभग 60 शिक्षकों और एसएमसी मेंबर्स ने कार्यशाला में भाग लिया I

बच्चों को दी गई यह सलाह
इस कार्यशाला के प्रतिभागियों को एक सुरक्षित घरेलू वातावरण का महत्व भी सिखाया गया और उन्हें सलाह दी गई कि वे माता-पिता के लिए कोविड-19 उपयुक्त रणनीतियों का विस्तार करें, जिनका उपयोग घर पर भी किया जा सकता है। कार्यशाला को सफल बनाने में शिक्षा निदेशालय , विद्यालय प्राधिकरण और सीड्स दिल्ली टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ आकांक्षा भाटिया ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को छात्रों के साथ बेहतर समन्वय बनाने के लिए चर्चा की और यह भी समझाने की कोशिश की कि कोविड-19  काल में बच्चे किन किन बातों का ध्यान रख सकेI 

संस्था 1994 से कर रही कार्य
सीड्स राष्ट्रीय स्तर की गैर लाभकारी संस्था है। जो 1994 से दिल्ली और अन्य राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के साथ कार्य कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा उनका विकास करना और शिक्षिकाओं को कार्यशाला द्वारा क्षमता का निर्माण करना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.