नोएडा-दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो में तकनीकी खराबी, एक ही स्टेशन पर आधा घण्टा रुकी ट्रेन

BIG BREAKING : नोएडा-दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो में तकनीकी खराबी, एक ही स्टेशन पर आधा घण्टा रुकी ट्रेन

नोएडा-दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो में तकनीकी खराबी, एक ही स्टेशन पर आधा घण्टा रुकी ट्रेन

Tricity Today | मेट्रो स्टेशन पर परेशान खड़े निवासी

Noida News : नोएडा दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्लू लाइन मेट्रो एक ही स्टेशन पर आधा-आधा घंटा खड़ी हो रही है। जिसके चलते लोगों को यात्रा पूरी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्या तकनीकी खराबी आई है, इसके बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

परेशान यात्रियों ने ट्वीटर पर शिकायत की
नोएडा-दिल्ली मेट्रो में आई तकनीकी परेशानी के बारे में यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायतें करनी शुरू कर दी हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्विटर पर डीएमआरसी को टैग करके जानकारी मांग रहे हैं। सचिन सक्सेना नाम के एक यात्री ने ट्वीट किया है, "मैं पिछले 20 मिनट से राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन में फंसा हुआ हूं। क्या ब्लू लाइन मेट्रो में कोई तकनीकी दिक्कत है? इस समस्या के समाधान में कितना वक्त लगेगा?" एक अन्य यात्री विकास कुमार ने डीएमआरसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा है, "मैं नोएडा-दिल्ली मेट्रो में पिछले 30 मिनट से बैठा हुआ हूं। ब्लू लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर-61 स्टेशन पर ठहरी हुई है। इस समस्या को देखिए और जितनी जल्दी हो सके इसका समाधान कीजिए। यह एक आपातकालीन स्थिति है।" दीपक राजपूत ने लिखा, "ब्लू लाइन मेट्रो यमुना बैंक स्टेशन पर फंसी हुई है। पिछले 45 मिनट से यही हालात बने हुए हैं। कृपया कोई आपातकालीन योजना बनाइये।"

नोएडा से द्वारका तक सारे स्टेशनों पर थमी हैं ट्रेन
ब्लू लाइन मेट्रो नोएडा सेक्टर-62 से शुरू होकर द्वारका तक जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा से लेकर द्वारका तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पिछले करीब 45 मिनट से ट्रेन रुकी हुई हैं। जो ट्रेन जिस मेट्रो स्टेशन पर पहुंची, उसे वहीं रोक लिया गया है। इसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। दूसरी ओर ट्रेनों में सवार यात्री परेशान हैं। लोग एक-दूसरे को फोन करके जानकारी दे रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से इस तकनीकी खराबी की वजह पूछ रहे हैं। ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बड़ी संख्या में इस समस्या को लेकर पोस्ट आ रही हैं।

डीएमआरसी ने तकनीकी खराबी की पुष्टि की
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है। डीएमआरसी ने लिखा है, "तकनीकी खराबी के चलते ब्लू लाइन मेट्रो की सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से लेकर द्वारका में सेक्टर-21 स्टेशन तक आवागमन बाधित है। इसके समाधान की कोशिश की जा रही है। दिल्ली मेट्रो की बाकी सभी लाइनों पर यातायात सामान्य है।"

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.