थार से रामगंगा को पार करना पड़ा भारी, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बाल बाल बचे तीन लोग

दिल्ली एनसीआर वालों का कारनामा : थार से रामगंगा को पार करना पड़ा भारी, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बाल बाल बचे तीन लोग

थार से रामगंगा को पार करना पड़ा भारी, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बाल बाल बचे तीन लोग

Tricity Today | Video Viral

Delhi NCR : मैदानी क्षेत्र के लोगों में पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। वे अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करते हुए दिखाई भी देते हैं। रील बनाने का क्रेज इस वक्त सबसे ज्यादा है। अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दिल्ली एनसीआर वालों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थार गाड़ी में सवार होकर पर्यटक नदी में स्टंट करने के लिए उतर गए। लेकिन, इसी दौरान नदी के तेज बहाव से उनकी जान आफत में आ गई। पुलिस को सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों की जान बचाई जा सकी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 
पर्यटकों की कार रामगंगा नदी के तेज प्रभाव की चपेट में आ गई। कार में तीन युवक सवार थे। गनीमत रही कि नदी में बहकर एक बड़े पत्थर से टकराकर अटक गई। कार सवार तीनों युवक वहां फंसे रहे। पुलिस के जवानों ने तीनों युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसका 30 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। 

किसी तरह बची जान 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर निवासी तीन दोस्त अल्मोड़ा घूमने गए थे। इस दौरान मरचूला झूलापुल के पास उन्होंने अपनी थार गाड़ी से रामगंगा नदी को पार करने की कोशिश की। उसी वक्त नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि चालक संतुलन खो बैठा। देखते ही देखते कार तेज बहाव में फंसकर बहने लगी। गनीमत रही की नदी कि कार एक बड़े पत्थर से टकरा गई और तीनों की जान किसी तरह बच गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.